सीकर के पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने सीकर को एम्स मिलने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि शेखावाटी क्षेत्र राज्य के केंद्र में है और एम्स के लिए उपयुक्त स्थान है। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने एम्स को जोधपुर ले जाने का निर्णय किया, जो बॉर्डर के नजदीक है। सरस्वती ने केंद्र व राज्य सरकार को शेखावाटी को धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव भेजने की बात कही।
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने 1 लाख 50 हजार करोड़ के निवेश के साथ अक्षय ऊर्जा और थर्मल परियोजनाएं शुरू की हैं। साथ ही किसान सम्मान निधि योजना और गेहूं खरीद में बोनस जैसे कई ऐतिहासिक कार्य किए गए हैं।