अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया….

जिले के शतायु मतदाताओं का जिला निर्वाचन अधिकारी शर्मा ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मान

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी मुकुल शर्मा द्वारा जिले के सो वर्ष से अधिक के मतदाताओं का सम्मान किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी शर्मा ने शतायु मतदाता मूली देवी(102), माली देवी(102), बिरदी(102), धनाराम(102), लक्ष्मी(100), जैतून(100) को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी मुकुल शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र सभी आयु वर्ग के मतदाताओं के योगदान से सशक्त बनता है। वरिष्ठ एवं वृद्धजन मतदाता इसे और अधिक समृद्ध बनाते है।

इस दौरान उन्होंने युवा मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वें मतदान प्रक्रिया में अधिक से अधिक भाग लेकर लोकतंत्र को सशक्त बनाएं। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी रतन कुमार, एडीपीसी राकेश कुमार लाटा, सीकर तहसीलदार रजनी चौधरी, एपीआरओ राकेश कुमार ढाका, चंद्रप्रकाश भड़िया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

abtakNewsSikar