अक्षतराज का भारत सरकार के कैबिनेट सचिवालय में चयन

अक्षतराज का भारत सरकार के कैबिनेट सचिवालय में चयन

फ़दनपुरा (लक्ष्मणगढ़) सीकर निवासी अक्षतराज सिंह निर्वाण का भारत सरकार के कैबिनेट सचिवालय के तहत ग्रुप ‘ए’ राजपत्रित अधिकारी (पायलट श्रेणी) में चयन हुआ है। पूर्व में अक्षतराज का चयन इंडिगो एयरलाइन में भी हुआ था, अब उन्होंने राजकीय सेवा को प्राथमिकता दी है अक्षतराज सिंह ने शुक्रवार को नई दिल्ली मुख्यालय में पदभार ग्रहण किया है. अक्षतराज सिंह के पिता भागीरथ सिंह 1997 बैच के IES अधिकारी है और इनके ताऊ भवानी सिंह वर्तमान में राजस्थान सरकार में DFO के पद पर कार्यरत है। अक्षतराज झुंझुनूं के पैथोलॉजिस्ट डॉ उमेद सिंह शेखावत के दोहित्र है ।

 

hindi khabarshekhawati newsSikarsikar hindi newssikar khabarSIKAR NEWSsikar update