गुरुकृपा सेवद बड़ी संस्थान की छात्रा अक्षिता ने 12वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 97% अंक लाकर स्कूल टॉप किया है। 10वीं में छात्र अश्विन कुमार ने 96% अंक हासिल किए। जय सिंह ने 95.4%, हर्षिता शर्मा व हिमांशु यादव ने 94.4% अंक प्राप्त किए। संस्थान के चेयरमैन बनवारी मील ने बताया कि 12वीं में 23 और 10वीं में 30 छात्रों ने 90% से अधिक अंक पाए हैं। प्रधानाचार्य दिलीप कुमार ने छात्रों की मेहनत और समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि ये प्रदर्शन अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा है। इस सफलता पर शहर में खुशी का माहौल है। संस्थान ने विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई दी है। प्रधानाचार्य ने कहा कि इस बार भी बोर्ड परीक्षा के लिए विशेष तैयारी करवाई गई थी। इसी का नतीजा है कि बड़ी संख्या में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने में सफल रहे।