अखिल भारतीय किसान सभा ने लंपी बीमारी को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

अखिल भारतीय किसान सभा के सदस्यों द्वारा लंपी वायरस की रोकथाम और पशुपालकों को मुआवजा देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया.

गोवंश में फैल रही लंपी वायरस की रोकथाम को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन दिया गया.  साथ ही किसानों को कृषि आदान-अनुदान देने की भी ज्ञापन के द्वारा मुख्यमंत्री से मांग की.

अखिल भारतीय किसान सभा के सदस्यों द्वारा ने मुख्यमंत्री के नाम का तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया और सदस्यों ने ज्ञापन में कहा कि लंपी बीमारी की रोकथाम और पशुपालकों को मुआवजा दिया जाये.

सभा के तहसील अध्यक्ष कॉमरेड हेमेंद्र सिंह ने बताया कि ज्ञापन देकर मांग की गई है कि क्षेत्र में लंपी बीमारी से हजारों गोवंश की मौत हो चुकी है और बड़ी संख्या में गोवंश गंभीर रूप से बीमार हैं. अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि मृत एवं बीमार गोवंश के पशुपालकों का सर्वे करवा कर मुआवजा दिया जाएं.

बीमार गोवंशके लिए निशुल्क इलाज, दवाईयां और टीकाकरण की व्यवस्था करवाई जाएं, मृत गोवंश के दफनाने की सरकार व्यवस्था करें, लंपी बीमारी को महामारी घोषित की जाये,  गौशालाओं में आवारा गोवंश की देखभाल के लिए व्यवस्थाए की जाये.

अखिल भारतीय किसान सभा के तहसील अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह महला के नेतृत्व में अखिल भारतीय किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन दिया. लंबे समय से चल रहे आंदोलन 2021 की खरीब फसल का मुआवजा कृषि आदान-अनुदान की राशि जारी करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा ने मुख्यमंत्री के नाम का तहसीलदार को ज्ञापन दिया. 

अखिल भारतीय किसान सभा के तहसील मंत्री कॉमरेड राम प्रसाद जांगिड़, कॉमरेड आबिद हुसैन सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे. हेमेंद्र सिंह महला के नेतृत्व में सभा सदस्यों ने नारेबाजी कर ज्ञापन सौंपकर कृषि आदान अनुदान देने की भी मांग की. 

 

all india kisan sabhafatehapur newsfatehapur sikarFatehpurLumpy DiseaseLumpy Virusrajasthanrajasthan hindi newsrajasthan khabarSikarsikar hindi newsSIKAR NEWS