अखिल राजस्थान राज्य आयुष नर्सेज महासंघ की जिला इकाई की बैठक में नर्सेज की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पंकज कुमार महला ने की, जिसमें महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता श्रवण सिंह बिरड़ा और अन्य सदस्यों ने नर्सेज की समस्याओं के समाधान पर विचार किया।
इस दौरान पंकज महला और श्रवण सिंह बिरड़ा ने महासंघ को और अधिक मजबूती प्रदान करने के लिए जिले और प्रदेश में एक-एक नर्स को जोड़ने का आह्वान किया। बैठक में नर्सेज की समस्याएं राजेश रोहलन, शुभकरण शर्मा, गोकुल चंद और अन्य सदस्यों ने उठाईं। कार्यक्रम में कई नर्सेज ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।