अजमेर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक किराना व्यापारी रणवीर सिंह (38) ने रविवार सुबह अपनी जान ले ली। पत्नी से विवाद के बाद उसने गुडबाय मैसेज भेजा और गला काटकर आत्महत्या कर ली। पुलिस और FSL टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं, और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए JLN अस्पताल की मॉर्च्युरी में भेजा गया। पुलिस फिलहाल घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।