अजवाइन की चाय सेहत के लिए बहुत फायदेमंद, कई बीमारियों का खतरा होगा दूर

रोज सुबह खाली पेट अजवाइन की चाय बनाकर पीने से कई बीमारियों का खतरा दूर हो जाता है. अजवाइन का ये ड्रिंक कई बीमारियों को दूर कर देता है.

अजवाइन औषधीय गुणों से भरपूर होता है. अजवाइन फॉस्‍फोरस, आयरन और कैल्शियम जैसे मिनरल्स से भरपूर होता है. इसमें मिनरल्स, फाइबर, प्रोटीन, फैट, कार्बोहाइड्रेट, थायमिन, राइबोफ्लेविन और नियासिन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसकी चाय सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है. रोज सुबह खाली पेट अजवाइन की चाय बनाकर पीने से कई बीमारियों का खतरा दूर हो जाता है. अजवाइन के ड्रिंक को पीने से क्या फायदे मिलते हैं आइए जानते हैं. 

अजवाइन की चाय बनाने के लिए पानी में चाय पत्ती की तरह अजवाइन मिलाकर अच्छी तरह उबालें. जब पानी आधा रहा जाए तो इसे छान लें. इस पानी में शहद मिलाकर पीएं. 

फायदें: – 

1. जोड़ों का दर्द दूर करे: अजवाइन में मौजूद पोषक तत्व हड्डियों के लिए फायदेमंद हैं. इसकी चाय या ड्रिंक बनाकर पीने से हड्डियां मजबूत होती हैं. जिन लोगों के जोड़ों या हड्डियों में दर्द रहता है उनके लिए अजवाइन की चाय पीना फायदेमंद है. 

2. पाचन बनाए बेहतर: अजवाइन पाचन के लिए बहुत फायदेमंद मानी जाती है. अजवाइन की चाय पीने से पाचन से जुड़ी कई परेशानियां दूर हो जाती हैं. ये गैस, अपच और कब्ज जैसी परेशानियों से छुटकारा दिलाती है. पेट दर्द को दूर करने में भी अजवाइन की चाय पीना फायदेमंद है. 

फॉलो करें: फेसबुक    ट्विटर    इंस्टाग्राम    यूट्यूब      वेबसाइट 

3. वजन कम करे: अजवाइन मेटाबॉलिज्म बढ़ाने का काम करती है. सुबह खाली पेट अजवाइन की चाय पीने से वजन कम करने में मदद मिलती है. अजवाइन में मौजूद पोषक तत्व तेजी से कैलोरी बर्न करते हैं, जिससे वेट लॉस होता है. 

4. तनाव दूर करे: अजवाइन में मौजूद गुण तनाव को दूर करने में फायदेमंद हैं. अजवाइन की चाय अनिद्रा की परेशानी दूर कर देती है. ये  चिंता और डिप्रेशन जैसी दिक्कतों को दूर कर देता है. अजवाइन की चाय पीने से नींद अच्छी आती है. 

5. इम्यूनिटी मजबूत करे: अजवाइन में एंटी बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं. इसकी चाय इम्यूनिटी बढ़ाने का काम करती है. अजवाइन की चाय पीने से सर्दी-जुकाम जैसी परेशानियां दूर रहती हैं.

(दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों के आधार पर है, यह तरीका अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेवें. Shekhawati ab tak news इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Ajawain Health BenefitsAjwain BenefitsAjwain DrinkAjwain TeaAjwain WaterDigestionhealth careHealth Care TipsHealth Tips