अधिकारी आमजन की परिवेदनाओं का करें त्वरित निस्तारण, परिवादी को भी करायें अवगत : जिला कलेक्टर शर्मा

पचार में रात्रि चौपाल आयोजित, कुल 65 प्रकरण प्राप्त

जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि रात्रि चौपाल में आने वाली आमजन की परिवेदनाओं का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। उन्होंने यह निर्देश बुधवार को पंचायत समिति दांतारामगढ़ की ग्राम पंचायत पचार में आयोजित रात्रि चौपाल में ग्राम वासियों की परिवेदनाओं को सुनते हुए दिए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि जिन परिवेदनाओं का निस्तारण जिला स्तर पर संभव हैं उनका शीघ्र निस्तारण करें तथा ऐसी परिवेदनाएं जो राज्य स्तर से संबंधित हैं, जिनमें स्वीकृति आवश्यक हैं अथवा प्रस्ताव भेजना हैं, ऐसी तमाम परिवेदनाओं की जानकारी परिवादी को दी जाएं, जिससे वह संतुष्ट हो सकें। उन्होंने कहा कि रात्रि चौपाल में आई सभी परिवेदनाओं को गंभीरता से लेकर शीघ्र निस्तारण का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जो प्रकरण स्थानीय स्तर पर निस्तारित होने वाले है उन्हें उपखण्ड, जिला स्तर पर निस्तारित किया जायेगा, इसके साथ ही जो प्रकरण राज्य, राष्ट्रीय स्तर के है उन्हें उच्च स्तर पर सरकार को भेजकर पूरा करने का प्रयास किया जायेगा।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर शर्मा ने ग्रामवासियों से अपील की है कि आमजन की जागरूकता प्रशासन के कार्यों की सक्रिय सहभागिता होती हैं।

ये रही परिवेदनाएं

रात्रि चौपाल में कुल 65 परिवाद प्राप्त हुए है। जिनमें खाचरियावास में अवैध अतिक्रमण हटवाकर शेष रही स्टेट हाईवे रोड का निर्माण करवाने, गौचर व शमसान भूमि से अतिक्रमण हटवाने, कुशलपुरा में आम रास्ते पर अतिक्रमण हटवाकर रास्ता खुलवाने, दूधवा में सड़क निर्माण के चलते पेयजल सप्लाई बाधित होने, ममता देवी ने आवास योजना आवास की भूमि का आवंटन करवाने, भोमाराम रैगर ने राजस्व रिकॉर्ड में गलत नामकरण का शुद्धिकरण करवाने, रामलाल रैगर ने अतिक्रमण हटवाने, जमाबंदी में खाता दुरस्त कारवाने, खाचरियावास में वार्ड नम्बर 4 में शीघ्र नाली बनवाने के लिए ग्राम पंचायत को पाबंद करवाने, चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटवाने, किसान सभा ने फसल का अनुदान आदान का मुआवजा दिलवाने, पचार पीएचसी में रिक्त डॉक्टर के पद भरने, रा.उ.प्रा.वि. बड़ गुजरी तलाई की भूमि आवंटन के लिए, मंदिरों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाइन दूसरी जगह शिफ्ट करवाने, डांसरोली में आबादी भूमि व आम रास्ते से अतिक्रमण हटवाने, खाचरियावास के वार्ड नंबर 7 में रास्ता खुलवाने, ग्राम कुली बस स्टैंड पर जल भराव की समस्या दुरुस्त करवाने, गौशाला करड़ में स्वीकृत नवीन भवन का निर्माण करवाने, विजयलक्ष्मी ने वृद्धावस्था पेंशन दिलवाने, दांतारामगढ़ बस स्टैंड से अतिक्रमण हटवाने, आबादी विस्तार में पट्टा दिलवाने आदि परिवेदनाएं प्राप्त हुई। जिस पर संबंधित विभाग के अधिकारियों ने मौके पर ही निस्तारण के संबंध में ग्रामवासियों को जानकारी दी। जिला कलेक्टर ने परिवेदनाओं के निस्तारण के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

यह रहे मौजूद

रात्रि चौपाल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेंद्र सिंह पुरोहित, उपखंड अधिकारी गोविन्द सिंह भींचर, तहसीलदार महिपाल राजावत, सहायक निदेशक लोक सेवाएं इंदिरा शर्मा, सहायक निदेशक जनसम्पर्क पूरण मल, प्रधान प्रतिनिधि प्रभुसिंह, सरपंच राहुल कुमार, प्रभु दयाल कुमावत सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य जन मौजूद रहे।

abtakNewsSikar