अमित बुडानिया को गोवा में मिला IBMCA अवार्ड, शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान का सम्मान….

गोवा के राज्यपाल ने 'शिक्षा किट कार्यक्रम' की पहल को सराहा, बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रतिबद्धता

सीकर के अमित बुडानिया वेलफेयर फाउंडेशन को गोवा में “Impact Beyond Measure CSR Award” से सम्मानित किया गया। फाउंडेशन के डायरेक्टर अमित बुडानिया को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार गोवा के राजभवन में राज्यपाल पी.एस. श्रीधरन पिल्लई और समाज कल्याण मंत्री सुभाष फाल देसाई ने शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए प्रदान किया।

अमित बुडानिया ने बताया कि उनका ‘शिक्षा किट कार्यक्रम’ उन बच्चों तक शिक्षा की रोशनी पहुंचाने के लिए समर्पित है, जिनके पास साधनों की कमी है। यह पहल किताबों और शिक्षा को एक उज्ज्वल भविष्य की कुंजी मानते हुए, हर बच्चे के सपनों को साकार करने के उद्देश्य से शुरू की गई है।

उन्होंने कहा कि यह अवार्ड उन हजारों जरूरतमंद बच्चों और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने वाले सभी सहयोगियों के प्रयासों की जीत है। बुडानिया फाउंडेशन अब गोवा सरकार के साथ मिलकर मानसिक स्वास्थ्य एवं विशेष बच्चों की शिक्षा के लिए शिक्षकों के प्रशिक्षण पर भी कार्य करेगा, ताकि हर घर में शिक्षा की अलख जलाई जा सके।

abtakhindi news