अलवर में महिला का शव मिला, हत्या की आशंका…

विजय मंदिर थाना क्षेत्र में एक महिला के शव की हत्या की संभावना, पुलिस ने जांच शुरू की

विजय मंदिर थाना क्षेत्र के प्रतापबंद स्थित बायोडायवर्सिटी पार्क के पास एक नाले में एक 40 वर्षीय महिला का शव बरामद हुआ है। महिला राजपूती वेशभूषा में थी और उसके चेहरे पर गंभीर चोटों के निशान थे, जिससे हत्या की संभावना जताई जा रही है। पास में एक बड़ा पत्थर भी मिला है, जिसे शव पर चोट के लिए उपयोग किया जा सकता है। पुलिस और FSL टीम मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है।

विजय मंदिर थाना प्रभारी गुरुदत्त सैनी ने बताया कि वनकर्मियों से सूचना मिली थी कि प्रतापबंद के पास किसी महिला का शव पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि महिला का सिर और मुंह कुचला हुआ था, और पास में एक भारी पत्थर पड़ा था। पुलिस ने आसपास के लोगों से बातचीत की और मौके से साक्ष्य जुटाए। शव को रात को अस्पताल भेजा गया और मोर्चरी में रखवाया गया।

पुलिस ने इस मामले में हत्या की आशंका जताई है और साक्ष्यों के आधार पर जांच जारी है। महिला का शव कुछ घंटे पुराना प्रतीत होता है, और पुलिस अब इस मामले को सुलझाने के लिए विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है।

abtakNewsSikar