अवार्ड सेरेमनी व मोटिवेशनल सेमिनार: प्रिंस स्कूल व लोटस वैली में हुआ सेमिनार का आयोजन, टॉपर्स विद्यार्थियों का किया सम्मान

सीकर स्थित प्रिंस स्कूल व प्रिंस लोटस वैली पिपराली सर्किल में अवार्ड सेरेमनी व मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रिंस एजुहब चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, प्रबंध निदेशक मनोज ढ़ाका, ओंकार मूंड, प्रिंसिपल मीरा कुल्हरी व सपना शर्मा ने टॉपर्स विद्यार्थियों को मेडल, रजिस्टर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

सेमिनार में डा. पीयूष सुंडा ने विद्यार्थियों को व्यक्तित्व निर्माण करने एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के पैटर्न पर अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि सफलता के लिए हार्ड वर्क एवं स्मार्ट वर्क दोनों पैटर्न पर अध्ययन करना आवश्यक है. इस अवसर पर पीसीपी प्रबंध निदेशक ओंकार मूंड ने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रेरित किया.

कार्यक्रम में एस.के. कॉलेज, सीकर के असिस्टेंट प्रोफेसर रवि फगेडिया ने विद्यार्थियों को नियमित अध्ययन के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम का संचालन राघवेन्द्र सिंह राजावत व व्याख्याता कपिल देव शर्मा ने किया. 

hindi khabarhindi newsprince collagePRINCE EDUHUBPRINCE EDUHUB SIKARprince schoolrajasthanrajasthan newsSikarSIKAR NEWS