अवैध खनन को लेकर अनिश्चितकालिन धरना जारी, महिलाओं ने चौकी प्रभारी पर लगाया आरोप

नीमकाथाना मुख्य सड़क पलासाला के हो रहे खनन को बंद कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों का दूसरे दिन भी धरना जारी रहा. ग्रामीणों ने चेतावनी दी थी कि किसी भी सूरत में खनन नहीं होने दिया जाएगा. 

सीकर जिले के इलाके के टोडा गांव के नीमकाथाना मुख्य सड़क पलासाला के हो रहे खनन को बंद कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों का दूसरे दिन भी धरना जारी रहा. ग्रामीणों ने चेतावनी दी थी कि किसी भी सूरत में खनन नहीं होने दिया जाएगा. शनिवार को धरने पर बैठी महिलाओं ने चौकी प्रभारी पर उन्हें धमकाने और परेशान करने का आरोप लगाया है.

धरने पर बैठे ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी 3 बार विरोध के चलते खान संचालकों को खनन करने पर रोक लगाई थी, लेकिन बार-बार समझाइश के बाद भी खनन हो रहा है. लेकिन बार-बार समझाइश के बाद भी खनन हो रहा है. वही धरने पर बैठे ग्रामीणों ने कहा कि जब तक पूर्ण रूप से खनन पर रोक नहीं लगाई जाएगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. 

ग्रामीणों ने बताया कि ऐसे में उनकी नाराजगी बढ़ती जा रही है. साथ ही प्रशासन से भी मांग की है कि हमारा सहयोग करें और हमें न्याय दिला कर इस गोचर भूमि को खनन माफियाओं से मुक्त कराएं. 

शुक्रवार को किसान सभा की ओर से भी धरने का पूर्ण समर्थन किया गया था. किसान सभा के सदस्यों का कहना था कि जब तक खनन को पूरी तरीके से बंद नहीं किया जाता है, तब तक ग्रामीणों के साथ हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक खनन को पूरी तरीके से बंद नहीं किया जाता है, तब तक ग्रामीणों की ओर से आंदोलन जारी रहेगा. 

jaipur newsNeemkathana Newsrajasthanrajasthan hindi newsrajasthan khabarrajasthan newsSikarSIKAR NEWS