असाक्षरों को साक्षर बनाना: नव भारत साक्षरता कार्यक्रम का प्रभावी क्रियान्वयन करे- एडीएम, एप के माध्यम से करवाई जायेगी टीचिंग
सीकर जिले में असाक्षरों को साक्षर बनाने के साथ साथ आधारभूत जीवन कौशल, वित्तीय, आपदा प्रबंधन एवम चुनावी साक्षरता का ज्ञान भी करवाया जायेगा. अतिरिक्त जिला कलक्टर रतन कुमार स्वामी ने कार्यशाला में उपस्थित ब्लॉक समन्वयक साक्षरता को जिले में नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कार्य कर जिले को निरक्षरता से मुक्त करने में शिक्षा विभाग, आईसीडीएस, महिला अधिकारिता, राजिविका, चिकित्सा, कृषि विभाग, एनजीओ, स्काउट, एनसीसी नेहरू युवा केन्द्र का सहयोग प्राप्त करे.
जिला साक्षरता अधिकारी राकेश कुमार लाटा ने बताया कि नव भारत साक्षरता कार्यक्रम में असाक्षरों का ग्राम पंचायत एवम शहरी क्षेत्र में सीबीआईओ शिक्षा विभाग की देख रेख़ में सर्वे डाटा एनआईएलपी एप पर अपलोड किया जा रहा हैं. विद्यालयों में आईसीटी लैब में ओटलास एप के माध्यम से असाक्षरों को एनिमेटेड फिल्म, कॉमिक्स जिंगल्स के माध्यम से टीचिंग करवाई जायेगी.
ऑनलाइन असेसमेंट, एनजीओ का सहयोग तथा स्वयसेवी शिक्षको की महत्वपूर्ण भागीदारी रहेगी. कार्यशाला में एन आई एल पी एप पर सर्वे डाटा अपलोड की ट्रेनिंग दी गई. कार्यशाला में आर ए एस प्रशिक्षु निहारिका शर्मा, एसीबीईओ प्यारेलाल पूनिया, आर पी हंसराज, प्रकाश सोमानी, तरुण शर्मा, चरणजीत सिंह, अजीत सिंह एपीओ योगेंद्रपाल, सूचना सहायक मुकेश कुमार, समस्त ब्लॉक समन्वयक साक्षरता उपस्थित रहे.