सीएमएचओ ने दिए आमजन को जागरूक करने के निर्देश
सीकर। बरसात के मौसम में होने वाले आंखों के संक्रमण कंजक्टिवाइटिस को लेकर चिकित्सा विभाग ने एडवाजरी जारी है।
सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह ने आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिए। एडवाजरी को लेकर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अरविन्द महरिया ने बताया कि बारिश के मौसम में आंखों में संक्रमण होने से कंजक्टिवाइटिस हो सकता है, जिसमें आंखों में सूजन, दर्द के साथ आंखें लाल होना, पानी आना, पलके चिपक जाती हैं। कई बार एक आंख या फिर दोनों आंखों में एक साथ परेशानी होती है। इसमें मरीज को आंखों में चुभन व सरदर्द भी हो सकता है। वहीं बच्चों में आई फ्लू के साथ बुखार भी आ सकता है। इसके बचाव के लिए हाइजीन नियमों की पालना करनी चाहिए।
नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अरविन्द महरिया ने बताया कि उक्त लक्षण नजर आने पर समय पर चिकित्सक से परामर्श लेंवें, ताकि समय पर उपचार संभव हो। साथ ही बार बार आंखों को नहीं छूना चाहिए। साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। रोगी को तौलियां, रूमाल, बिस्तर आदि स्वयं के ही इस्तेमाल करने चाहिए। किसी दूसरे के इस्तेमाल करने से उसको भी कंजक्टिवाइटिस होने की संभावना रहती है।
उन्होंने बताया कि नियमित रूप से अपने हाथों को साबुन और पानी से धोना चाहिए, साफ तौलिए का ही उपयोग करना चाहिए। अपनी आंखों को साफ तौलिये से साफ करना चाहिए। आंखों को आराम देंवे और मोबाइल व टीवी स्क्रीन पर कम समय बिताएना चाहिए।
इसके अलावा आंखों को रगड़ने से बचे, संक्रमण का बढ़ने से रोकने के लिए अपनी आंखों को रगड़ने से बचे, तौलिए, आंखों के सौंदर्य प्रसाधन या व्यक्तिगत सामान को साझा नहीं करना चाहिए। धूंए और जलन पैदा करने वाले पदार्थो के संपर्क में नहीं आना चाहिए।