आईआईटी दिल्ली में आयोजित एडुकॉर्निवल-2022: प्रिंस एजुहब को एक्सीलेंस अवार्ड फॉर इफेक्टिव स्टूडेन्ट लीडरशिप

आईआईटी, दिल्ली में रीइमेजिन रीबिल्डिंग K-12 विषय पर 13वें एजुकेशन कॉन्फ्रेन्स का आयोजन हुआ.

आईआईटी दिल्ली में आयोजित एडुकॉर्निवल-2022 में सीकर स्थित प्रिंस एजुहब को एक्सीलेंस अवार्ड फॉर इफेक्टिव स्टूडेन्ट लीडरशिप से सम्मानित किया गया.आईआईटी, दिल्ली में रीइमेजिन रीबिल्डिंग K-12 विषय पर 13वें एजुकेशन कॉन्फ्रेन्स का आयोजन हुआ. तीन दिवसीय कार्निवल में 200 शहरों से गणमान्य शिक्षाविद शामिल हुए.मुख्य वक्ता दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने परीक्षा प्रणाली में बदलाव लाने एवं सुधार करने पर चर्चा की. कॉन्फ्रेेंस में शिव खेड़ा, मेजर जनरल विक्रम डोगरा, प्रोफेसर राजाराम, एस. शर्मा एवं डॉ. हरीश चौधरी शामिल हुए.प्रिंस एजुहब की ओर से मैनेजमेंट टीम के सदस्य सिप्पी सुण्डा, प्रिंसिपल पूनम चौहान के नेतृत्व में सीमा राजपुरोहित, सपना शर्मा, रिंकू शर्मा, शिप्रा सांदलिया, करूणा यादव, नेहा पंवार, सोनिया दाधीच, संतोष शेखावत एवं मोना पारीक ने भाग लिया.

Delhihindi newsIIT Delhiprince collagePRINCE EDUHUBPRINCE EDUHUB SIKARrajasthanrajasthan newsSikarSIKAR NEWS