आईएएस अंजू ने दिये प्रिंस काॅलेज सिविल सर्विस स्टूडेंट्स को सक्सेस टिप्स

आईएएस अंजू ने दिये प्रिंस काॅलेज सिविल सर्विस स्टूडेंट्स को सक्सेस टिप्स
जयपुर-बीकानेर बाईपास स्थित प्रिंस कॉलेज में सिविल सर्विसेज कॅरियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार की मुख्य वक्ता यूपीएससी सीएसई-2024 में 60वीं रैंक के साथ आईएएस में चयनित अंजू बाटड़ रही।
अंजू ने अपनी सक्सेस स्टोरी शेयर करते हुए विद्यार्थियों को यूपीएससी तैयारी की स्ट्रेटजी एवं सक्सेस टिप्स दिये। उन्होंने प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर्स पर विशेष ध्यान देने के साथ ही न्यूजपेपर रीडिंग, राइटिंग स्किल्स एवं पर्सनैलिटी ग्रूमिंग पर कॉलेज प्रथम वर्ष से ही विशेष फोकस करने हेतु आह्वान किया। साथ ही कहा कि अनावश्यक कंटेंट पढ़ने के बजाय सटिक तैयारी एवं ज्यादा से ज्यादा माॅक टेस्ट की प्रेक्टिस करें।
उन्होंने सिविल सर्विसेज की तैयारी पर स्टूडेंट्स से सीधा संवाद करते हुए विभिन्न विषयों को भी बारीकी से समझाया। सेमिनार के दौरान प्रिंस एजुहब चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा ने भी विद्यार्थियों को इंटेलेक्चुअल एप्रोच के साथ आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया। प्रिंस काॅलेज में ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर से ही विशेष बैच बनाकर आईएएस, आरएएस, एसएससी सीजीएल, सीडीएस आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवायी जाती है।
कार्यक्रम में प्रिंस कॉलेज प्रबंध निदेशक ब्रिगेडियर जय सिंह, प्राचार्य डा. मनीष यादव, कुलदीप सिंह, अनिल शर्मा सहित समस्त व्याख्याता एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

abtakprincePRINCE EDUHUBPRINCE EDUHUB SIKARprince schoolprince school sikarrajasthansikar khabarSIKAR NEWS