UPSC की सिविल सर्विसेज परीक्षा का आयोजन तीन चरणों में किया जाता है. इसमें प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू जैसे लेवल शामिल हैं. इस साल 28 मई को प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. छात्र इस समय उसी की तैयारी में जुटे हुए हैं. लेकिन आज हम आपको उन 4 टिप्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें फॉलो कर आप आसानी से इस परीक्षा को पास कर पाएंगे और फाइनल मेरिट लिस्ट में अपनी जगह बना पाएंगे. जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे कि मेंस की परीक्षा में GS समेत लैंग्वेज और ऑप्शनल का पेपर भी होता है. इसलिए छात्रों से अनुरोध है कि वे सभी विषयों के पढ़ने के लिए अलग-अलग समय निर्धारित करें. इससे आपके लिए हर एक सब्जेक्ट को समय देना आसान हो जाएगा.
सही किताबों का चुनाव करें-
अपनी तैयारी के लिए सही किताबों का चुनाव करना बहुत जरूरी है. आपको उन किताबों का अध्ययन करना चाहिए जो टॉप क्लास हों. आपको इन किताबों को दो बार पढ़ना चाहिए. पहली बार में तो एक-एक करके सारे चैप्टर पढ़ जाएं. दोबारा में सिर्फ अहम चैप्टरों को पढ़ें. अगर आप प्रीलिम्स या मेन्स से पहले इन किताबों का एक बार फिर अध्ययन कर लें तो काफी अच्छा होगा.
नोट मेकिंग जरूर करें-
अगर आपके ऐसा लगता है कि आप केवल बुक पढ़ कर मैगजीन की मदद से इस परीक्षा को पास कर लेंगे तो शायद आप पूरी तरह से गलत हैं. इस परीक्षा को पास करने के लिए सबसे जरूरी है कि आप जो कुछ भी पढ़ रहे हैं, आप उसके नोट्स जरूर बनाएं. इसके लिए आप अलग-अलग रिसोर्स की मदद भी ले सकते हैं. नोट्स बनाने का असली फायदा यह है कि लास्ट समय में रिवीजन करने के लिए नोट्स सबसे मददगार साबित होते हैं.
डेली न्यूजपेपर और मैगजीन जरूर पढ़ें
अगर आपको मालूम नहीं हैं तो जान लें कि सिविल सर्विसेज के एग्जाम में करंट अफेयर्स और जनरल अवेयरनेस काफी मायने रखता है. पेपर 1 में करंट अफेयर्स और जनरल अवेयरनेस से कम से कम 30-40 सवाल आते हैं. इन चीजों को कवर करने के लिए आपको रोजाना अच्छे समाचार पत्र और मैगजीन का अध्ययन करना चाहिए.