आईएएस बनने के लिए बस इन 5 बातों पर दें ध्यान, टॉप 10 में आएगा नाम

Tips to Prepare for UPSC: दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं- एक, जो अपने सपने पूरे करने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहते हैं और दूसरे, जो सपने तो देखते हैं लेकिन उन्हें पूरा करने के लिए मेहनत नहीं करते हैं. हमारे आस-पास ऐसे कई लोग हैं, जो यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करते हैं लेकिन उनमें से कुछ ही अपने मुकाम तक पहुंच पाते हैं. अगर आप आईएएस टॉपर की लिस्ट में शामिल होना चाहते हैं तो आपको यूपीएससी परीक्षा की अपनी तैयारी का तरीका बदलना होगा.

UPSC की सिविल सर्विसेज परीक्षा का आयोजन तीन चरणों में किया जाता है. इसमें प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू जैसे लेवल शामिल हैं. इस साल 28 मई को प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. छात्र इस समय उसी की तैयारी में जुटे हुए हैं. लेकिन आज हम आपको उन 4 टिप्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें फॉलो कर आप आसानी से इस परीक्षा को पास कर पाएंगे और फाइनल मेरिट लिस्ट में अपनी जगह बना पाएंगे. जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे कि मेंस की परीक्षा में GS समेत लैंग्वेज और ऑप्शनल का पेपर भी होता है. इसलिए छात्रों से अनुरोध है कि वे सभी विषयों के पढ़ने के लिए अलग-अलग समय निर्धारित करें. इससे आपके लिए हर एक सब्जेक्ट को समय देना आसान हो जाएगा. 

सही किताबों का चुनाव करें-

अपनी तैयारी के लिए सही किताबों का चुनाव करना बहुत जरूरी है. आपको उन किताबों का अध्ययन करना चाहिए जो टॉप क्‍लास हों. आपको इन किताबों को दो बार पढ़ना चाहिए. पहली बार में तो एक-एक करके सारे चैप्टर पढ़ जाएं. दोबारा में सिर्फ अहम चैप्टरों को पढ़ें. अगर आप प्रीलिम्स या मेन्स से पहले इन किताबों का एक बार फिर अध्ययन कर लें तो काफी अच्छा होगा.

नोट मेकिंग जरूर करें-

अगर आपके ऐसा लगता है कि आप केवल बुक पढ़ कर मैगजीन की मदद से इस परीक्षा को पास कर लेंगे तो शायद आप पूरी तरह से गलत हैं. इस परीक्षा को पास करने के लिए सबसे जरूरी है कि आप जो कुछ भी पढ़ रहे हैं, आप उसके नोट्स जरूर बनाएं. इसके लिए आप अलग-अलग रिसोर्स की मदद भी ले सकते हैं. नोट्स बनाने का असली फायदा यह है कि लास्ट समय में रिवीजन करने के लिए नोट्स सबसे मददगार साबित होते हैं.

डेली न्यूजपेपर और मैगजीन जरूर पढ़ें
अगर आपको मालूम नहीं हैं तो जान लें कि सिविल सर्विसेज के एग्जाम में करंट अफेयर्स और जनरल अवेयरनेस काफी मायने रखता है. पेपर 1 में करंट अफेयर्स और जनरल अवेयरनेस से कम से कम 30-40 सवाल आते हैं. इन चीजों को कवर करने के लिए आपको रोजाना अच्छे समाचार पत्र और मैगजीन का अध्ययन करना चाहिए. 

ज्यादा से ज्यादा आंसर राइटिंग की करें प्रैक्टिस-

अगर आप मेंस परीक्षा में अच्छे मार्क्स स्कोर करना चाहते हैं, तो आप ज्यादा से ज्यादा आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस करें. इसके अलावा आंसर लिखने के बाद आप अपने किसा भी मेंटर से उस आंसर को जरूर चेक करवाएं. इससे आपको पता चलेगा कि आप कहां गलती कर रहे हैं और आपको कहां सुधार करने की जरूरत है. 

रेगुलर मॉक टेस्ट दें-

अगर आपके लगता है कि आपकी तैयारी हो गई है तो आप इसके बाद अपने खुद का आंकलन करें. इससे आप अपनी तैयारी के लेवल के बारे में आसानी से जान पाएंगे. इसके लिए आप रेगुलर मॉक टेस्ट देते रहें. रेगुलर मॉक टेस्ट देना के लिए आप किसी भी अच्छे इंस्टिट्यूट के मॉक टेस्ट ले सकते हैं.

How To Prepare For IASHow To Prepare For Upsc At HomeHow To Prepare For Upsc ExamStrategy For UpscStrategy To Prepare For Upsc CseupscUpsc CseUpsc Cse PreparationUPSC PassUpsc Preparation For BeginnersUPSC Preparation StrategyUPSC Topper