आईटी यूनियन की कार्यकारिणी का किया विस्तार…

तिवाड़ी बने संगठन मंत्री व खेल प्रभारी

आईटी यूनियन के जिलाध्यक्ष राकेश थालोड़ ने संगठन के सुचारु रूप सें संचालक हेतु कार्यकारिणी का विस्तार करतें हुए प्रभात तिवाड़ी को संगठन मंत्री एवं खेल प्रभारी बनाया है तिवाड़ी का खेल एवं संगठन के प्रति हमेशा जुड़ाव रहा है, थालोड़ ने बताया कि हर वर्ष प्रदेश स्तर पर आईटी टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है जिसमे प्रत्येक जिले की टीम भाग लेती है, जिला स्तर पर भी खेलों का आयोजन किया जावे, इसके लिए भी प्रयास किये जायेंगे तथा बैठक में केडर पुनर्गठन पर भी चर्चा हुयी, आगामी बैठक में इस पर विस्तृत चर्चा कर आगे की रणनीति तैयार की जायेगी, इस दौरान जिलाध्यक्ष राकेश थालोड़, उपाध्यक्ष नरेन्द्र वर्मा, सचिव प्रवीण जांगिड़, महावीर बड़केशिया, प्रभात तिवाड़ी, सुभाष शर्मा, सत्यवीर खालिया,अशोक कुलहरी, लोकेश मिश्रा, सुरेंद्र वर्मा, संदीप नायक, प्रदीप कुमावत, धर्मेंद्र फगेड़िया सहित बड़ी संख्या में आईटी कर्मचारी उपस्थित रहें

abtakhindi news