आज एक साथ केशवानन्द की 4 टीमें खेलेंगी फाइनल में….

बॉस्केटबॉल व फुटबॉल में केशवानन्द का वर्चस्व कायम

एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह भढाडर सीकर ने वर्षों से चली आ रही पुरानी कहावत ’आधे में देवी देवता आधे में क्षेत्रपाल’ को चरितार्थ कर दिखाया केशवानंद की एक साथ 4 टीमों ने फाइनल में जगह बनाई है।

जानकारी देते हुए खेल प्रभारी राहुल ढाका ने बताया कि 14 वर्ष बालिका बॉस्केटबॉल में केशवानन्द ने फाइनल में अपनी जगह बनाई वहीं 19 वर्ष बालिका बॉस्केटबॉल टीम ने भी फाइनल में अपनी जगह बनाई। वही 14 वर्ष बालिका फुटबॉल में भी केशवानन्द ने फाइनल में जगह बनाई। वहीं 14 वर्ष बालक वर्ग फुटबॉल में केशवानन्द ने फाइनल में अपनी जगह बनाई ।

इस अवसर पर संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका, सहनिदेशक गोपाल सिंह ढाका, चैयरमैन सुरेन्द्र सिंह सहित प्रबंधन सदस्यों ने विजेता खिलाडियों को बधाई प्रेषित की।

abtakNewsSikar