आञ्जनेय सेवा समिति द्वारा दुर्गा पूजा महोत्सव का भूमि पूजन सम्पन्न, 3 अक्टूबर से शुरू होगा आयोजन….

भूमि पूजन में प्रमुख यजमान भानूप्रकाश पारीक ने की पूजा, महोत्सव में विशेष आरती और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी

आञ्जनेय सेवा समिति की ओर से इस वर्ष भी शहर के दो नंबर डिस्पेंसरी के पास 3 अक्टूबर से नवरात्रों में दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। दुर्गा पूजा महोत्सव की शुरुआत में यजमान भानूप्रकाश पारीक ने विधि-विधान से भूमि पूजन किया। यह पूजा प्राचीन जगदीश जी के मंदिर के महंत रमाकांत शर्मा द्वारा कराई गई।

समिति की ओर से 9 दिवसीय नवरात्रों के दौरान सुबह और शाम मां अंबे की विशेष आरती की जाएगी। सांयकालीन आरती के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, मां जगदंबे के दरबार में कई धार्मिक आयोजन भी होंगे। भूमि पूजन के मौके पर समिति के ओमप्रकाश वर्मा, राजेंद्र पारीक, पवन पंवार, राजकुमार पारीक, गोपालसिंह पंवार, रामसिंह राठौड़, नरेंद्र कुमार माथुर, सोमेंद्र सिंह, गिरधारी सिंह, देवकरण बिलखीवाल, युवराज सिंह, सचिन सिंह, रोहन सिंह, रूद्रप्रताप सिंह और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

abtakNewsSikar