आटा-दाल-चावल पर GST का विरोध:सीकर की कृषि उपज मंडी बंद, करोड़ों रुपए का कारोबार ठप

आटा, दाल, चावल पर प्रस्तावित 5% जीएसटी लागू करने के विरोध में आज सीकर की कृषि उपज मंडी बंद रही।

आटा, दाल, चावल पर प्रस्तावित 5% जीएसटी लागू करने के विरोध में आज सीकर की कृषि उपज मंडी बंद रही। मंडी व्यापारियों की एक दिवसीय हड़ताल से सीकर की कृषि उपज मंडी में करोड़ों रुपए का व्यापार ठप होगा। मंडी व्यापारियों का कहना है कि यह जीएसटी लागू होने के बाद आम जनता पर महंगाई का बोझ और बढ़ेगा।

मंडी व्यापार संघ के अध्यक्ष नवरंग सिंह खीचड़ ने बताया कि हाल ही केंद्र सरकार 18 जुलाई से आटा, दाल, चावल पर पांच प्रतिशत जीएसटी लागू करने जा रही है। जिसके तहत पूरे प्रदेश में मंडिया बंद हैं। सीकर में भी सभी मंडी व्यापारियों ने एक दिवसीय अपने प्रतिष्ठान बंद किए हैं। नवरंग सिंह खीचड़ ने कहा कि एक दिवसीय बंद के तहत सीकर में करोड़ों रुपए का व्यापार प्रभावित होगा। वहीं अब इस जीएसटी के विरोध में प्रदेश नेतृत्व जो निर्णय करेगा उसके आधार पर रणनीति बनाई जाएगी।

मंडी व्यापारियों का कहना है कि जिस समय जीएसटी कानून लागू किया गया था उस समय यह आश्वासन दिया गया था कि इन जिंसों पर जीएसटी कभी लागू नहीं की जाएगी। अब केंद्र सरकार अपने इन वादों से मुकर चुकी है। जीएसटी लागू होने से आम आदमी की जेब पर असर पड़ेगा।

jaipur newsjhunjhunu newsrajasthanSIKAR NEWS