आठ दिवसीय वाइब डांस कैंप के समापन पर बच्चों ने किया शानदार प्रदर्शन

वाइब डांस कैंप के समापन पर बच्चों ने किया शानदार प्रदर्शन

सीकर में आठ दिवसीय वाइब डांस कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार के नृत्य सिखाए गए। समापन समारोह के मुख्य अतिथि उपसभापति नगर परिषद सीकर अशोक चौधरी, डॉक्टर अजय वशिष्ठ, नरेश, चक्रधारी खोसला रहे.

डीआईडी सुपर मॉम सिमरत कौर खोसला ने वाइब कैंप में बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की और कहा कि ऐसे कैंप बार – बार करवाए जाने चाहिए जिससे बच्चों एवं बड़ों को मानसिक तनाव नहीं होगा।

वाइब डांस कैंप के समापन पर ओजस्वी नृत्य कला केंद्र सीकर के स्टूडेंट्स ने बेहतरीन कथक नृत्य की प्रस्तुतियां दी |

आठ दिवसीय वाइब डांस कैंप को आफताब ख़ान, भारत , विक्रम ,राहुल द्वारा  ऑर्गेनाइज किया गया. कैंप में बच्चों को जीतू, मनोज, आरजू, राहुल, भारत, आफताब, सूरज, ऋषि ने डांस सिखाया, वही विक्रम, मनीष, ओजस्वी नृत्य कला केंद्र बतौर सहयोगी शामिल रहे।

 

 

CampDanceKalaKendraNartyaOjasviOjasvi Nartya Kala KendraSikar