आत्मनिर्भर महिला एवं शहीद वीरांगना सम्मान अभियान में महिलाओ को सम्मानित किया…

महिला सशक्तिकरण की ओर कदम, 60 ग्राम पंचायतों में हुआ सम्मान समारोह

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर श्री मानव सेवा संस्थान और भाजपा नेता भंवरलाल जांगिड़ के नेतृत्व में “आत्मनिर्भर महिला एवं शहीद वीरांगना सम्मान अभियान” के तहत एक रथ को 8 मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। अब तक यह अभियान 60 ग्राम पंचायतों तक पहुंच चुका है, जहां आंगनबाड़ी केंद्रों की महिलाओं और शहीद वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही, बच्चों को खाद्य सामग्री वितरित की गई।

महिला सशक्तिकरण को लेकर केंद्र एवं राज्य सरकार विभिन्न योजनाएं चला रही हैं, जिससे महिलाओं को रोजगार और उद्यमिता के अवसर मिल रहे हैं। इसके अलावा, बालिकाओं की शिक्षा और प्रोत्साहन के लिए भी कई पहल की जा रही हैं। इस दौरान टोडरमल, बजरगलाल, उमेश माथुर, मुकेश चाहलया, राकेश, मदन जागिड़ समेत कई कार्यकर्ता और महिलाएं मौजूद रहीं।