आपसी रंजिश मे बारातियों ने की मारपीट, युवक के पैर तोडे़ और सड़क पर फेंककर चले गए

खाटूश्यामजी इलाके के गोरधनपुरा गांव में बुधवार देर रात रात को बारात में आए लोगों की ओर से आपसी रंजिश को लेकर मारपीट कर एक युवक का किडनेप कर ले गए और पैर तोड़कर सड़क पर फेंककर चले गए.

राजस्थान के सीकर के खाटूश्यामजी इलाके के गोरधनपुरा गांव में बुधवार देर रात को बारात में आए लोगों की ओर से आपसी रंजिश को लेकर मारपीट कर एक युवक का किडनेप कर ले गए और पैर तोड़कर सड़क पर फेंककर चले गए. आरोपियों के द्वारा फायरिंग करने की बात भी सामने आ रही है.

पुलिस मौके पर भी पहुंची. इससे पहले ही आरोपी मौके से फरार हो चुके थे. फिलहाल पुलिस फायरिंग की घटना से मना कर रही है. जानकारी के अनुसार मामला आपसी रंजिश का सामने आया है.

आरोपी और पीड़ित एक-दूसरे के जानकार है, दोनों ही पक्षों में रुपयों के लेन-देन को लेकर विवाद बताया जा रहा है, आरोपियों ने रोशनलाल और सुनील कुमार से मारपीट की, लेकिन सुनील कुमार ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

मामले के अनुसार इलाके के गोरधनपुरा निवासी दानाराम वर्मा की बेटी की शादी थी और रेवासा से बुधवार रात बारात आई थी.  बारात में निमेड़ा निवासी रोशन लाल भी आया था. रोशन लाल गाड़ी में सवार होकर घोड़ी पर चल रहे दूल्हे के पीछे ही चल रहा था.

इस दौरान पीछे से आई एक बोलेरो में सवार लोगों ने रोशन लाल की कार पर फायरिंग की. बदमाशों ने रोशनलाल को कार से बाहर निकाला और गाड़ी में डालकर ले गए. 

इस दौरान बदमाशों ने रोशन लाल की कार में तोड़फोड भी की और बाद में मौके से फरार हो गए. इसके बाद आरोपियों ने रोशनलाल से रास्ते में मारपीट की और दोनों पैर तोड़कर भदाला की ढाणी बस स्टैंड पर सड़क किनारे पटक कर भाग गए. बाद में स्थानीय लोगों ने घायल रोशनलाल को राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद एसके अस्पताल रैफर किया गया.

घटना के समय दूल्हा मुकेश घोड़ी पर बैठा था और तोरण के लिए दुल्हन के घर जा रहा था. इस दौरान अचानक हुए घटनाक्रम के बाद माहौल बिगड़ गया और अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आरोपी पीड़ित रोशनलाल की कार में तोड़फोड़ करने लगे. जब आरोपी मौके से चले गए तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली और पुलिस को सूचना दी. 

सूचना के बाद पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे घटना स्थल का जायजा लिया. थोड़ी देर बाद ही खाटूश्यामजी और रानोली पुलिस हरकत में आ गई. इसके बाद रींगस डिप्टी कन्हैयालाल व सीकर शहर डिप्टी वीरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे.

कुछ समय बाद ही पुलिस अधीक्षक कुवर राष्ट्रदीप भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेकर आरोपियों की तलाश की जा रही है. घटना की जानकारी के बाद पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने भी घटना स्थल का जायजा लिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Broke Young Man Legs In Khatushyamjikhatushyam ji policeKhatushyamjiKhatushyamji Mandirrajasthanrajasthan crimerajasthan khabarrajsthan hindi newsranoli policeSikarsikar hindi newsSIKAR NEWSsikar update