आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: 35 लाख की अवैध शराब पकड़ी, पंजाब से गुजरात जा रही थी शराब

सीकर में आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए पंजाब से गुजरात जा रही अवैध शराब को पकडा है. करीब 35 लाख रुपए की अवैध शराब के साथ एक ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है.

आबकारी विभाग के दक्षिण थाने ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. दक्षिण थाने ने करीब 35 लाख रुपए की अवैध शराब के साथ एक ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. शराब ट्रक में जनरेटर में छिपाकर ले जाई जा रही थी. फिलहाल आबकारी विभाग ट्रक ड्राइवर से पूछताछ में जुटी है. 

आबकारी निरोधक दल के सहायक आबकारी अधिकारी रामसहाय जाट ने बताया कि बीती देर रात सूचना मिली कि पंजाब से शराब से भरा एक ट्रक नवलगढ़ रोड के रास्ते गुजरात ले जाया जा रहा है. ऐसे में दक्षिण थाने के इंचार्ज महेश मील ने जाब्ते सहित मौके पर नाकाबंदी की. इस दौरान एक ट्रक RJ 19 PA 8317 की तलाशी ली गई. तो उसमें पीछे एक जनरेटर में अंग्रेजी शराब के करीब 415 कार्टून रखे हुए थे. मौके से ट्रक को जब्त कर ड्राइवर दीपाराम को गिरफ्तार किया गया है.शराब की अनुमानित कीमत करीब 30 से 35 लाख रुपए है।

पूछताछ में सामने आया है कि ड्राइवर ने पैसों के लालच में शराब की डिलीवरी कर रहा रहा था. ट्रक में यह शराब जनरेटर में छिपाई हुई थी. जिसके बाद उस पर लोहे की मोटी प्लेट भी लगाई हुई थी. आबकारी विभाग के कर्मचारियों को शराब निकालने में भी करीब 2 घंटे से ज्यादा का समय लग गया. कार्रवाई के दौरान सिपाही महिपाल सिंह, जगदीश प्रसाद, चंद्रसिंह, शंकरसिंह, इस्लाम, जाकिर हुसैन, दलीप सिंह, शायर सिंह, सुरेंद्र सिंह, जगदीश मौजूद थे. 

excise department sikarhindi newshindi updateNewsrajasthanrajasthan newsshekhawati ab tk newsSikarSIKAR NEWS