आबूरोड-मावल ब्रिज का काम स्थगित, ट्रेन संचालन पर कोई असर नहीं…

श्रीगंगानगर-बांद्रा ट्रेन अब निर्धारित समय पर होगी रवाना

आबूरोड-मावल स्टेशन के बीच ब्रिज पर आरसीसी ब्लॉक डालने का काम फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। इसके चलते इस रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों का संचालन तय समय के अनुसार होगा। श्रीगंगानगर-बांद्रा टर्मिनस ट्रेन भी अब अपने नियमित समय पर ही रवाना होगी।

पहले रेलवे ने सूचना जारी कर बताया था कि 12 दिसंबर को इस ट्रेन को तीन घंटे की देरी से चलाया जाएगा। लेकिन अब यह ट्रेन रात 11 बजे श्रीगंगानगर से रवाना होकर सुबह 6:55 पर सीकर पहुंचेगी। यहां 5 मिनट रुकने के बाद यह बांद्रा के लिए प्रस्थान करेगी।

abtakNewsSikar