आरपीएससी पेपर लीक: विधायक रामलाल शर्मा ने राज्य सरकार पर साधा निशाना, कांग्रेस नेताओं की सह होने का लगाया आरोप

राजस्थान से आरपीएससी पेपर लीक मामले पर बीजेपी प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा पेपर माफियाओं के कांग्रेस के नेताओं के साथ संबंध है.

राजस्थान में शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले को लेकर बीजेपी ने सरकार पर हमला बोला है, जयपुर के चौमूं से बीजेपी प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा पेपर माफियाओं के कांग्रेस के नेताओं के साथ संबंध है. कई कांग्रेस नेताओं के साथ पेपर माफियाओं की फोटो वायरल हो रही है. 

विधायक रामलाल शर्मा ने कहा ये फोटो इस बात को इंगित करती है कि कांग्रेस नेता पेपर माफियाओं को सह दे रहे हैं. प्रदेश में जितने भी परीक्षाएं हुई हैं, उनके सब पेपर लीक हुए हैं. पेपर माफियाओं के संबंध कांग्रेस के नेताओं से रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार कड़ा कानून बनाने की बात करती है, लेकिन पेपर माफियाओं पर इस कानून से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होने की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की संपत्तियां जब्त होनी चाहिए इनकी प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई होनी चाहिए. अब जो शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ है, उसमें प्राइवेट लोगो के साथ-साथ सरकारी कर्मचारी भी शामिल हैं. अब जब सरकारी कर्मचारी ही इस तरह का कृत्य करेंगे तो फिर इन परीक्षाओं को निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ कौन कराएगा. 

फॉलो करें: फेसबुक    ट्विटर    इंस्टाग्राम    यूट्यूब      वेबसाइट 

BJPChief Minister Ashok GehlotChomu MLA Ramlal Sharmachomu newsexam paper leak in rajasthanhindi newsjaipurjaipur newspaper leakpaper leak caseRajasthan Congress Newsrajasthan newsRamlal SharmaRPSC Paper Leak