आर्सेनल यूथ फुटबॉल प्रतियोगिता: केशवानन्द ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, फाइनल मुकाबला होंगे लंदन
द्वितीय चरण के पहले मुकाबले में शरषद पब्लिक स्कूल पूणे को 4-0 से हराकर अगले रांउड में प्रवेश किया. दूसरे मुकाबले में डीपीएस स्कूल कॉम्पटे रोड नागपुर को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
स्वामी केशवानन्द कॉन्वेंट स्कूल भढाडर सीकर ने आर्सेनल यूथ फुटबॉल क्लब लंदन द्वारा अहमदाबाद में आयोजित आर्सेनल यूथ फुटबॉल प्रतियोगिता के द्वितीय चरण के पहले मुकाबले में शरषद पब्लिक स्कूल पूणे को 4-0 से हराकर अगले रांउड में प्रवेश किया. दूसरे मुकाबले में डीपीएस स्कूल कॉम्पटे रोड नागपुर को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
इस प्रतियोगिता के तीसरे चरण के फाइनल मुकाबला आर्सेनल फुटबॉल क्लब लंदन में खेला जायेगा. सेमीफाइनल में पहुॅचने पर संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका, सहनिदेशक गोपाल सिंह, चैयरमेन सुरेन्द्र सिंह ढाका, प्रधानाचार्य शांति प्रसाद नेगी ने टीम को बधाई प्रेषित की.