आर्सेनिल यूथ फुटबॉल प्रतियोगिता में केशवानन्द विजेता, फाइनल मुकाबला होगा लंदन

जयपुरिया स्कूल जयपुर में आयोजित आर्सेनल फुटबॉल क्लब लंदन द्वारा आयोजित आर्सेनिल यूथ फुटबॉल प्रतियोगिता के पहले चरण में केशवानन्द की फुटबॉल टीम ने पहले मैचं में बिट्स पिलानी को 5-1 से हराया, दूसरे मैंच में बंशीधर स्कूल कोटा को 4-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया.

सीकर के एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द कॉन्वेंट स्कूल की फुटबॉल टीम ने यूथ आर्सेनल फुटबाल चैम्पियनशिप में विजेता रही.

खेल प्रभारी राहुल ढाका ने बताया कि जयपुरिया स्कूल जयपुर में आयोजित आर्सेनल फुटबॉल क्लब लंदन द्वारा आयोजित आर्सेनिल यूथ फुटबॉल प्रतियोगिता के पहले चरण में केशवानन्द की फुटबॉल टीम ने पहले मैचं में बिट्स पिलानी को 5-1 से हराया, दूसरे मैंच में बंशीधर स्कूल कोटा को 4-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया.

फाइनल मुकाबले में राजस्थान स्कूल कोटपूतली को 6-1 से हराकर विजेता रहे है. इस प्रतियोगिता के अभी तीन चरण होने शेष है. इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आर्सेनल फुटबॉल क्लब स्टेडियम लंदन में खेला जायेगा.

इस अवसर पर संस्था निदेशक रामनिवास ढाका, सहनिदेशक गोपाल सिंह, प्रधानाचार्य शांति प्रसाद नेगी, एकेडमिक हैड प्रमोद भारद्वाज, व्याख्याता राजेन्द्र बुरडक एवं कोच नरेश चौधरी उपस्थित रहे. 

hindi khabarhindi newsrajasthan hindi newsrajasthan khabarrajasthan newsshekhawati newsSikarsikar khabarSIKAR NEWSSwami Kesavanand Educational InstituteSwami Kesavanand Educational Institute SikarSwami Kesavanand School