आर. एन रुइया स्पोर्ट काम्पलेक्स का भूमि पूजन समारोह आयोजित, मुख्य अतिथि रही MLA कृष्णा पूनिया

सीकर के रामगढ़ शेखावाटी कस्बा के बिसाऊ दरवाजा बाहर आरएन रुइया स्पोरर्टस काम्प्लेकस का मुख्य अतिथि राजस्थान खेल अकादमी की अध्यक्ष विधायक कृष्णा पूनिया ने भूमि पूजन किया

सीकर के रामगढ़ शेखावाटी कस्बा के बिसाऊ दरवाजा बाहर आरएन रुइया स्पोरर्टस काम्प्लेकस का मुख्य अतिथि राजस्थान खेल अकादमी की अध्यक्ष विधायक कृष्णा पूनिया ने भूमि पूजन किया. समारोह के अध्यक्ष विधायक हाकम अली खान रहें. समारोह से पूर्व पंडित अंबिका प्रसाद दाधीच के आचार्यत्व मे वैदिक विधि विधान के साथ भूमि पूजन किया गया.

कृष्णा पूनिया ने अशोक गहलोत सरकार की खिलाड़ियों की नीतियों की जानकारी देते हुए बताया कि पूरे राष्ट्र में राजस्थान ऐसा प्रदेश है, जिसमें राजीव गांधी ग्रामीण खेल ओलंपिक का आयोजन खेल प्रतिभाओं को प्लेटफार्म उपलब्ध करा रहा है. पूनिया ने व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए खेल को आवश्यक बताते हुए कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए निरंतर कार्य कर रही है.

विधायक हाकम अली खान ने रामगढ़ शेखावाटी परिषद मुंबई की ओर से बनाए जाने वाले स्पोर्ट्स कंपलेक्स शेखावाटी के खिलाड़ियों के लिए अनुपम भेंट बताते हुए भामाशाह का आभार प्रकट किया. परिषद के स्थानीय प्रतिनिधि संतोष सराफ ने परिषद के स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि 68 बीघा भूमि पर खेल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का निर्माण होगा, इसमें सभी खेलों के लिए खिलाड़ियों को सुविधाएं संसाधन और प्रशिक्षक रहेंगे.

समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष दुदाराम चोहला, खंड अधिकारी दयानंद रुहेल, तहसीलदार जय सिंह, मकसूद भाटी आदि मंचासीन थे. मंचस्थ रहें. इस दौरान श्यामसुंदर बागला देवी दत्त ऊंटवालिया, प्रोफेसर महेश कुमार स्वामी, दीपक चोटिया, पवन दाधीच आदि सहित अन्य नागरिक मौजूद रहें.

Fatehpur hindi newsFatehpur sikarGood News For Sikarrajasthanrajasthan hindi newsRN Ruia Sports Complex FatehpurSikarsikar khabar