आवारा कुत्तों ने बच्चे पर किया हमला, पैर के पीछे गहरा घाव, घर पर खाना खाकर वापस जा रहा था स्कूल

चूरू के दूधवाखारा गांव में खाना खाकर वापस स्कूल जा रहे 8 साल के बच्चे पर कुत्ते ने हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया.परिवार के लोग भागकर मौके पर पहुंचे और उसको बचाया. भीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. 

ग्रामीण इलाकों में भी आवारा कुत्तों का आतंक दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. शनिवार दोपहर को दूधवाखारा गांव में खाना खाकर वापस स्कूल जा रहे 8 साल के बच्चे पर कुत्ते ने हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया. बच्चे की रोने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और भागकर बच्चे को बचाया. बच्चे को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. 

इस दौरान बच्चे की मां परवीन बानो ने बताया कि उसका बेटा अरशद 8 पुत्र सिकन्दर स्कूल के इंटरवेल होने पर घर आया था. घर पर खाना खाकर वह वापस स्कूल जा रहा था. उसी दौरान घर के पास स्थित जुम्मा मस्जिद के पास बैठे कुत्ते ने बच्चे पर अचानक हमला कर दिया. अरशद के रोने की आवाज सुनकर वह और परिवार के लोग भागकर मौके पर पहुंचे और उसको बचाया. कुत्ते के काटने से बच्चे के पैर के पीछे गहरा घाव हो गया. बच्चे को परिजन हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां बच्चे का इलाज जारी है. 

churuchuru hindi newsChuru Khabarchuru newsdudhwakhararajasthan khabarrajasthan news