इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने तैयार की अनूठी कार, बटन दबाने पर एक ही जगह 360 डिग्री घूमने लगेगी…

"पार्किंग की समस्या को सुलझाने के लिए, इंजीनियरिंग छात्र सैयद असरार अली ने तैयार की अनोखी कार जो चारों दिशाओं में घूम सकती है, वह भी बिना आगे-पीछे किए। इस प्रोजेक्ट में उन्हें लगे पूरे पाँच साल!"

इंजीनियरिंग के एक होनहार छात्र सैयद असरार अली ने एक अनोखी कार तैयार की है, जिसकी विशेषता यह है कि इसे मोड़ने के लिए आगे-पीछे करने की जरूरत नहीं पड़ती। कार में एक बटन दबाते ही, यह एक ही जगह पर खड़ी-खड़ी चारों दिशाओं में घूम सकती है। इस क्रांतिकारी तकनीक को तैयार करने में असरार को लगभग पाँच साल का समय लगा और अब वे इसे पेटेंट कराने की प्रक्रिया में हैं।

जयपुर रोड स्थित बालाजी नगर में रहने वाले असरार ने बताया कि कॉलेज में जब उन्होंने अपने सीनियर्स को कार के मॉडल पर काम करते देखा, तो खुद भी कुछ नया करने का मन बनाया। उन्होंने बड़े शहरों में पार्किंग के दौरान होने वाली परेशानियों पर गौर किया और सोचा कि क्यों न ऐसी गाड़ी बनाई जाए जो कम जगह में घूमने की सुविधा दे। इस विचार को लेकर वे अपने पिता अनवर अली के जयपुर रोड स्थित वर्कशॉप में पहुंचे, जहां उन्होंने विभिन्न मॉडलों का अध्ययन किया। एक मॉडल को चुना और उस पर काम करना शुरू किया। पाँच साल की कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने एक फोर-सीटर कार तैयार की, जो अपनी जगह पर 360 डिग्री तक घूम सकती है।

कार में लगाए गए हाइड्रोलिक जैक एक बटन के जरिए इसे हवा में उठा देते हैं, जिससे कार अपने स्थान पर रहते हुए किसी भी दिशा में मुड़ सकती है। असरार बताते हैं कि इस प्रोजेक्ट पर करीब 15 लाख रुपए खर्च हुए। उन्होंने कुछ पार्ट्स ऑनलाइन और ऑफलाइन मंगवाए, तो कुछ अपने वर्कशॉप के पुराने कबाड़ से ही काम में लिए। 140 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार और 25 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज देने वाली इस कार को उन्होंने पूरी लगन से तैयार किया है। इससे पहले, असरार ने एक वन-सीटर रेसिंग कार भी बनाई थी।

abtakNewsSikar