इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड में प्रिंस एकेडमी ने जीते 118 मेडल
कुल 24 विद्यार्थियों ने विभिन्न वर्गों में टॉप-5 इंटरनेशनल रैंक में जगह बनायी है. 43 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल ऑफ एक्सीलेंस के साथ ही 75 विद्यार्थियों को मेडल ऑफ डिस्टिंक्शन मिला है.
इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड में सीकर स्थित सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रिंस एकेडमी एवं पीसीपी प्री-फॉउण्डेशन के विद्यार्थियों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुल 118 पदक जीते है. कुल 24 विद्यार्थियों ने विभिन्न वर्गों में टॉप-5 इंटरनेशनल रैंक में जगह बनायी है. 43 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल ऑफ एक्सीलेंस के साथ ही 75 विद्यार्थियों को मेडल ऑफ डिस्टिंक्शन मिला है.
इंटरनेशनल टॉप-5 रैंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों में कनिष्का शेखावत, नैनिका प्रजापत, गरिमा पूनिया, करीना, अनिशा, स्नेहा, रिद्धम, रोहित, वर्तिन, हर्षल, कृतिका, रितु, पूर्णिमा, नीतू, जयश्री, रितिका, हितेन्द्र, मेहर, सिद्धि, हेमन्त, सुभा, निकिता, स्नेहा एवं अमन शामिल है.
उच्च स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा में विद्यार्थियों की बड़ी सफलता पर प्रिंस एजुहब निदेशक जोगेन्द्र सुंडा, चेयरमैन डा. पीयूष सुंडा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रबंध निदेशक रमाकांत स्वामी, एकेडमिक हैड पंकज चौधरी, ललित गोयल, कोर्डिनेटर जयपाल सिंह राठौड़, सी.वी. जैन, सुमन चौधरी ने विद्यार्थियों को बधाईयाँ एवं शुभकामनाएँ दी.