इंडियन ओलिंपियाड क्वालीफायर: पीसीपी, प्रिंस के 10 विद्यार्थियों का चयन, संस्था में उत्सव का माहौल

इंडियन एसोसियशन ऑफ फिजिक्स टीचर्स द्वारा इंडियन ओलिंपियाड क्वालीफायर एग्जाम आयोजित की गई. पीसीपी, प्रिंस के 10 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. 

इंडियन एसोसियशन ऑफ फिजिक्स टीचर्स द्वारा आयोजित इंडियन ओलिंपियाड क्वालीफायर एग्जाम फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी एवं एस्ट्रोनॉमी में सीकर स्थित आईआईटी एवं नीट कोचिंग संस्था पीसीपी, प्रिंस के 10 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. 

चयनित विद्यार्थियों में केशव त्रिपाठी, लविका सोनी, मोनिका, संगीता कुमारी, दामोदर कास्वान, नीलम पंवार, प्रतिष्ठा सैनी, मनिष काजला, गोविन्द गांधी एवं अभिषेक त्यागी शामिल हैं. एक साथ 10 विद्यार्थियों के चयनित होने पर पीसीपी में उत्सव का माहौल रहा. चयनित विद्यार्थियों का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया.

गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व घोषित रिजल्ट में पीसीपी के 3 विद्यार्थियों का इंडियन नेशनल मैथमेटिक्स ओलिंपियाड के लिए भी चयन हो चुका है. पीसीपी निदेशक डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रबंध निदेशक औंकार मूंड, एकेडमिक हैड डा. राकेश रूहेला एवं डी.आर. सारण ने चयनित विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को बधाइयां दी.

hindi khabarhindi newsPCP Newspcp schoolPCP sikarprince collagePRINCE EDUHUBPRINCE EDUHUB SIKARprince school sikarrajasthanrajasthan newsSikarSIKAR NEWS