इंडियन नेवी द्वारा अगस्त, 2024 में आयोजित शारीरिक, मेडिकल एवं लिखित परीक्षा के अंतिम परीक्षा परिणाम में पालवास, सीकर स्थित प्रिंस डिफेंस एकेडमी के रिकॉर्ड 28 कैडेट्स का चयन हुआ है।
इस शानदार परीक्षा परिणाम पर प्रिंस डिफेंस एकेडमी में उत्साह का माहौल रहा। निदेशक जोगेंद्र सुण्डा ने कहा कि यह उपलब्धि नौसेना परीक्षा हेतु अपनाई गई रणनीति मिशन आईएनएस चिल्का के तहत हासिल हुई है जिसमें इस परीक्षा हेतु साल भर की शैक्षणिक गतिविधियों के साथ ही चलाई गई डायनेमो टेस्ट सीरीज की अहम भूमिका रही है। सम्पूर्ण भारत में प्रिंस डिफेंस एकेडमी द्वारा दिया गया यह परिणाम ऐतिहासिक है। गौरतलब है कि इस परीक्षा परिणाम में प्रिंस डिफेंस एकेडमी की 5 छात्राओं ने भी सफलता हासिल की है। सभी चयनित विद्यार्थी नवंबर माह में आईएनएस चिल्का पर ट्रेनिंग के लिए उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इस सफलता पर चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रबंध निदेशक कैप्टन रामकरण चौधरी, एकेडमिक हेड राघवेंद्र सिंह राजावत, छात्रावास अधीक्षक राधेश्याम यादव आदि ने चयनित विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं फिजिकल ट्रैनर्स को बधाइयाँ दी।