सीकर
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला अध्यक्ष एवं जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा के मार्गदर्शन में सोमवार को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी मुख्यालय द्वारा अत्यधिक वर्षा के कारण प्रभावित परिवारों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से तिरपाल व किचन सेट दिए गए। सीकर सबलपुरा पावर हॉउस के पास स्थित कच्ची बस्ती में राहत किट वितरण किया गया। इस दौरान इंडियन रेड क्रॉस सीकर के उपाध्यक्ष राकेश कुमार लाटा एडीपीसी, पदाधिकारी ईश्वर सिंह राठौड़, सचिव सुनील अग्रवाल, सदस्य सुरेश कुमार, सुनीता रेवाड़ ,रोशनी, प्रज्ञा व बस्ती के निवासी उपस्थित रहें।