इण्डिया एक्सिलेंस अवार्ड 2023: सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर सोनी को मिला अवार्ड

यह पुरस्कार सामाजिक क्षेत्र जैसे रक्तदान, वृक्षारोपण इत्यादि में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है.

इण्डिया न्यूज इंडेक्स ने अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग जिला सीकर के मीडिया प्रभारी एवं सोशल एक्टिविस्ट मुकेश सोनी को सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर ‘‘इण्डिया एक्सिलेंस अवार्ड 2023’’ से सम्मानित किया गया है. 

इण्डिया न्यूज इंडेक्स के सीईओ एवं एडिटर प्रताप सिंह तथा सिटी एक्सिलेंस अवार्ड के फाउण्डर एवं डाइरेक्टर जयेश भारद्वाज ने बताया कि यह पुरस्कार सामाजिक क्षेत्र जैसे रक्तदान, वृक्षारोपण इत्यादि में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है. मुकेश सोनी की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा आयोजित रक्तदान, वृक्षारोपण एवं समाज के हित में चलाने जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण भूमिका रहती है तथा जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए स्वयं भी निरन्तर रक्तदान करते हैं तथा अन्य व्यक्तियों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करते रहते है.

लोगों में भ्रांति फैली हुई है कि रक्तदान करने से व्यक्ति शारीरिक रूप से कमजोर हो जाता है जबकि वास्तविकता निरन्तर रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ रहता है तथा शरीर में होने वाली अनेक प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है. रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है. अतः हमें निरन्तर रक्तदान करते रहना चाहिए.

सोनी को लखनऊ की संस्थान वर्थी वेलनेस फाउण्डेशन द्वारा समाज में उत्कृष्ट कार्य करने पर ‘राष्ट्रीय प्रतिष्ठा पुरस्कार’ टीवीआई हेल्प फाउण्डेशन द्वारा 25 बार रक्तदान करने पर ‘रक्त रत्न अवार्ड’ तथा इंदौर की संस्था सोशियली पॉइंट्स फाउण्डेशन द्वारा ‘‘राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार’’ से भी नवाजा जा चुका है. सोनी ने कहा कि सामाजिक संस्थाओं द्वारा मिले मान एवं सम्मान से जीवन में प्रोत्साहन मिलता है तथा जीवन में निरन्तर सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने पर गर्व महसूस होता है कि हम समाज के लिए कुछ कर रहे हैं. 

hindi khabarhindi newsIndia Excellence Award 2023International Human Rights Commission District Sikarlocal newsrajasthanSehkhawatiSikar