इस्लामिया एज्युकेश्नल, कल्चरल एण्ड वेलफेयर सोसायटी का पुनर्गठन जावेद अली पंवार संस्था के निर्विरोध सचिव बने

इस्लामिया एज्युकेश्नल, कल्चरल एण्ड वेलफेयर सोसायटी का हुआ पुनर्गठन

इस्लामिया एज्युकेश्नल, कल्चरल एण्ड वेलफेयर सोसायटी का पुनर्गठन हुआ है. संस्था की अतिआवश्यक बैठक में प्रबंध समिति के सभी सदस्यों की सहमति से पुनर्गठन हुआ, जिसमे जावेद अली पंवार को संस्था का निर्विरोध सचिव चुना गया. वही हाजी अनवार अहमद कुरेशी अध्यक्ष, हाजी इकबाल हुसैन तंवर वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अब्दुल रजाक पंवार उपाध्यक्ष, हाजी मकसूद अहमद पठान कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव राबिया बानो निसार अहमद जाटू को बनाया गया है. सचिव जावेद अली पंवार ने इस्लामिया कॉलेज स्कूल कैंपस स्थित सोसायटी कार्यालय में, शपथ के बाद पदभार ग्रहण कर कार्यभार संभाला और प्रबंध समिति सदस्यों और कॉलेज व स्कूल प्रिंसिपल से संबंधित कार्यों पर चर्चा कर समीक्षा की। निर्विरोध नवनिर्वाचित सचिव, 52 वर्षीय जावेद अली पंवार वल्द हाजी अब्दुल गफ्फार पंवार प्रसिद्ध व्यवसाई , हाजी अब्दुल गफ्फार पंवार उपाध्यक्ष के दिनांक 29/8/2022 को इंतकाल होने से , रिक्त पद के हुए उपचुनाव में दिनांक 2/11/2022 को प्रबंध समिति में निर्विरोध सदस्य निर्वाचित हुए थे। अपनी सादगी और वर्तमान हालात में हुए पुनर्गठन 25/9/2024 में बिना किसी विरोध के सचिव निर्वाचित हुए। आपको समाजसेवा, बिजनेस के गुर विरासत में मिले है, और आपका शिक्षा के प्रति विशेष लगाव है, आज भी वो कई असहाय बच्चों की फीस अपनी जानिब से जमा करवाकर स्कूली और कॉलेज उच्च अध्ययन शिक्षा दिलवा रहे है और आर्थिक रूप से कमजोर कई परिवारों का भरण पोषण कर रहे है। आपके वालिद हाजी अब्दुल गफ्फार पंवार, 2004 से 2007 तक पार्षद रहे और इस्लामिया प्रबंध समिति के सदस्य रहे, 2007 से 2017 तक संयुक्त सचिव, 2017 से 2022 तक सचिव रहे, 2022 से 29/8/2022 (इंतकाल) तक उपाध्यक्ष रहे और इस्लामिया को ऊंचाई के मुकाम तक पहुँचाने की पूरी कोशिश की। जावेद अली पंवार से भी समाज को उम्मीद है कि सचिव का पदभार ग्रहण कर, इंतजामिया के शेष रहे इस कार्यकाल (जनवरी 2025) तक में विरासत में मिले गुरो से सब को साथ लेकर इदारे की फलाह बहबूदी के काम को आगे बढ़ाएंगे।

abtakNewsSikar