इस्लामिया स्कूल की होनहार छात्रा सना मंसूरी का इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन

इस्लामिया स्कूल की होनहार छात्रा सना मंसूरी का इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन

सीकर- इस्लामिया सीनियर सैकण्डरी स्कूल सीकर में कक्षा 12 वी विज्ञान वर्ग की होनहार छात्रा सना बानो पुत्री मो. शकील मंसूरी का इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन हुआ है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के सचिव द्वारा जारी यह अवार्ड मिलने पर उक़्त छात्रा को छात्रवृति के रूप में कुल 5 वर्ष के लिए प्रति वर्ष 80 हज़ार रूपये यानी कि 4 लाख रुपए मिलेंगे. इस्लामिया स्कूल – कॉलेज प्रबंध समिति ने होनहार छात्रा सना बानो की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर अपार खुशी जाहिर करते हुए छात्रा, अभिभावकगण, स्कूल स्टाफ और आम अवाम को मुबारकबाद दी है !

abtakshekhawati newsSikarsikar hindi newssikar khabarSIKAR NEWSsikar update