ईडी की कार्रवाई पर बोले मंत्री खर्रा: “नोटिस देना जरूरी नहीं”, खाचरियावास से मांगा जवाब…

चिटफंड घोटाले में नाम सामने आने के बाद ईडी ने ली कार्रवाई की पहल, सीएम के शेखावाटी दौरे को लेकर भाजपा में हलचल

यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कांग्रेस के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों के पास जब कोई ठोस शिकायत पहुंचती है, तो वे सीधे कोर्ट से सर्च वारंट लेकर कार्रवाई कर सकती हैं और इसके लिए पूर्व में नोटिस देना जरूरी नहीं होता। उन्होंने स्पष्ट किया कि चिटफंड कंपनी में हुए 30 करोड़ रुपये के कथित घोटाले में खाचरियावास का नाम सामने आने के बाद उनके आवास पर छापा मारा गया है। अब खाचरियावास को चाहिए कि वह ईडी के समक्ष अपना पक्ष रखें ताकि वास्तविकता सामने आ सके।

यह बयान भाजपा कार्यालय में हुई बैठक के दौरान आया, जो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रस्तावित सीकर दौरे को लेकर आयोजित की गई थी। प्रदेश महामंत्री श्रवण बागड़ी और प्रवक्ता कुलदीप धनखड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री 19 अप्रैल को शेखावाटी दौरे पर रहेंगे, जहां वे यमुना जल समझौते की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री आम लोगों से संवाद के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे। सीकर से फतेहपुर तक सीएम के स्वागत की भव्य तैयारियां भी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही हैं।