ईशु मोबाइल जोन का शुभारंभ, गणमान्य व्यक्तियों ने किया उद्घाटन…

"नवलगढ़ रोड पर तमन्ना मार्केट में नई मोबाइल सेवाएं शुरू"

नवलगढ़ रोड पर तमन्ना मार्केट में ईशु मोबाइल जोन का रविवार को शुभारंभ हुआ। इसका उद्घाटन रामकुमार भूपेश और एसके कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. रामलाल ने किया। कार्यक्रम में डॉ. नरेंद्र चौहान (बिंदल आई हॉस्पिटल), डॉ. अरविंद महरिया (एसके हॉस्पिटल), मोहनलाल (बीआरकेजीबी ब्रांच नीमकाथाना) सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।

abtakhindi news