उत्कृष्ट परिणाम से विद्यार्थियों ने चमकाया श्री कल्याण स्कूल का नाम

सीकर. श्री कल्याण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर का कला वर्ग में बोर्ड परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा. विद्यालय का परीक्षा परिणाम 90.80 प्रतिशत रहा. कला वर्ग में 158 छात्रों में से 71 विद्यार्थियों ने प्रथम एवं 78 द्वितीय श्रेणी प्राप्त की. छात्र अमन शर्मा पुत्र राजेन्द्र शर्मा ने सर्वोंच्च 91.80 प्रतिशत, आयुष कुमार पुत्र राजपाल ने 87.80 प्रतिशत, गौरव माथूर पुत्र सर्वेष माथूर ने 87.40 प्रतिशत, एंजल पुत्री रामचन्द्र ढाका ने 86.60 प्रतिशत और श्रवणी सैनी पुत्री सोहन लाल सैनी ने 86.00 प्रतिशत अंक प्राप्त किये.

इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य पवन कुमार शर्मा ने समस्त विषयाध्यापको को बधाई प्रेषित की. उत्कृष्ट परिणाम वाले विद्यार्थियों का माला पहना कर अभिनन्दन किया गया तथा अभिभावकों को बधाई और शुभकामना प्रेषित की. इस अवसर पर संस्था प्रधान के साथ अशोक सेवदा, रजनेश खेदड़, महेंद्र सिंह ढाका, अखिल दीक्षित, संदीप कुमार, प्रताप सिंह, विकास सैनी, विजय कुमावत एवं समस्त स्टाफ, छात्र-छात्रा एवं अभिभावकगण विद्यालय में उपस्थित रहे.

12th arts result 202312th arts result TopperGovt School Sikarhindi newsrajasthanRBSE Board Exam ResultRBSE result 2023resultShri Kalyan School SikarSikar