सीकर
केन्द्रीय वस्तु एवं सेवाकर जयपुर जोन की ओर से केन्द्रीय वस्तु एवं सेवाकर दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस अवसर पर केन्द्रीय वस्तु एवं सेवाकर संभाग सीकर में कार्यरत भगवान सिंह को जयपुर जोन के मुख्य आयुक्त अनुज गोगिया द्वारा सम्मान से नवाजा गया। इस मौके पर वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान कार्यालय में उत्कृष्ट कार्य करते हुए अपनी सेवाएं प्रदान करने पर, सराहनीय सेवाओं हेतु केन्द्रीय वस्तु एवं सेवाकर दिवस पर प्रषस्ती पत्र प्रदान कर सम्मान किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर अलवर आयुक्तालय कमिश्नर सुमित यादव, असिस्टेंट कमिश्नर राजेश यादव सहित सभी अधिकारियों ने भगवान सिंह को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।