उत्तरी हवाओं से बढ़ी ठंड, तापमान में गिरावट…

सीकर में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री पहुंचा, 7 मार्च से शुरू होगी बढ़ोतरी

उत्तरी हवाओं के असर से सीकर समेत पूरे प्रदेश में ठंडक बढ़ गई है। सीकर में न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री से गिरकर 3 डिग्री तक पहुंच गया। कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर में भी तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 7 मार्च से तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी शुरू होगी। फिलहाल, जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक, 8 मार्च तक प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क रहने और तापमान में 2 से 4 डिग्री की और गिरावट होने की संभावना है।

abtakhindi news