उत्तर भारत की बर्फीली हवाओं से प्रदेश में ठिठुरन बढ़ी…

फतेहपुर में पारा माइनस 1 डिग्री, शीतलहर का येलो अलर्ट जारी

उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं और बर्फबारी के कारण प्रदेश में सर्दी का प्रकोप तेजी से बढ़ गया है। बीती रात सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान माइनस 1.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। चूरू, सीकर, और पिलानी समेत आठ शहरों में पारा 5 डिग्री से नीचे रहा, जिससे ठिठुरन और गलन बढ़ गई। लगातार तीन दिनों से जारी शीतलहर ने दिन-रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट ला दी है।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट होने की संभावना है, जिससे 15 जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, 14 दिसंबर के बाद शीतलहर से राहत मिलने के आसार हैं। माउंट आबू जैसे क्षेत्रों में तापमान में तेज अंतर भी देखा गया, जहां एक ही समय पर अलग-अलग इलाकों में तापमान 6 डिग्री तक अलग रहा।

abtakNewsSikar