उदयपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य महेंद्र सिंह मेवाड़ के निधन के बाद, उनके बड़े बेटे विश्वराज सिंह मेवाड़ को गद्दी पर बैठाने की परंपरा सोमवार को निभाई गई। चित्तौड़गढ़ किले के फतह प्रकाश महल में आयोजित दस्तूर (रस्म) कार्यक्रम के दौरान सलूंबर के रावत देवव्रत सिंह ने तलवार से अपने अंगूठे में चीरा लगाकर खून से तिलक किया। इसके बाद, विश्वराज सिंह मेवाड़ ने उपस्थित लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।