उदयपुर शहर में शनिवार सुबह एक संदिग्ध घटना सामने आई, जिसमें थाईलैंड की रहने वाली 24 वर्षीय युवती थोगकॉट को गोली मार दी गई। युवती को तीन लड़कों ने प्राइवेट अस्पताल में छोड़कर भाग गए, जिसके बाद उसे महाराणा भूपाल (MB) अस्पताल रेफर किया गया। युवती होटल वीर पैलेस में ठहरी हुई थी, और यह घटना शुक्रवार देर रात घटित हुई।
पुलिस ने बताया कि युवती रात 1.30 बजे होटल से बाहर निकली और एक टैक्सी लेकर रवाना हो गई। गोली लगने के बाद तीनों लड़के युवती को गोगुंदा हाईवे पर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल लेकर गए थे, जहां से उसे रेफर किया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि गोली कहां मारी गई और क्यों। पुलिस तीनों लड़कों की पहचान कर मामले की तहकीकात कर रही है।