उद्घाटन समारोह: सोभासरिया में 15 दिवसीय एफडीपी का हुआ उद्घाटन
Sikar : सोभासरिया में इंग्लिश फॉर इफेक्टिव टीचिंग विषय पर 15 दिवसीय एफडीपी के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया.
सीकर के अग्रणी सोभासरिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में इंग्लिश फॉर इफेक्टिव टीचिंग विषय पर 15 दिवसीय एफडीपी के उद्घाटन समारोह का आयोजन डिपार्टमेंट ऑफ अप्लाइड साइंस के संजीव अग्रवाल, प्रियंका कुमावत एवं कम्प्यूटर इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष दिलीप अग्रवाल के सहयोग से किया गया.
कार्यक्रम का उद्घाटन ट्रेनर संजय शर्मा, ग्रुप प्राचार्य डॉ. एल. सोलंकी एवं डीन स्किल्स डॉ. राजेश गौड़ द्वारा सभी प्रतिभागियों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन कर किया गया. अपने स्वागत भाषण में ग्रुप प्राचार्य ने सभी का स्वागत करते हुए इस प्रकार के कार्यक्रमों को ज्ञान साझा करने का एक महत्वपूर्ण मंच बताया. उन्होंने सभी से इस प्रक्रिया में सहयोग करने एवं एक दूसरे की रचनात्मकता तथा विषय संबंधित ज्ञान में वृद्धि करने में सहायता करने का आह्वान किया.
तत्पश्चात अपने ट्रेनिंग सेशन की शुरुआत करते हुए संजय शर्मा ने सुपर फ्लोज के बारे में सभी को अवगत कराया. उन्होंने कई ऐसे शब्द बताएं जो आम बोलचाल की भाषा में अनजाने में गलत रूप से इस्तेमाल किए जाते हैं. इसके अतिरिक्त डॉ प्रदीप शर्मा व डॉ प्रशांत यादव ने भी सम्बन्धित विषय पर अपने विचार सभी से साझा किए.
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए डॉ राजेश गौड़ ने बताया कि इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के व्याख्याता प्रतिभागी के रूप में शामिल होंगे तथा संबंधित विषय को सीखने में आने वाली चुनौतियां एवं उनके समाधान पर विचार विमर्श करेंगे. कार्यक्रम के दौरान डॉ. बिनीत सिन्हा द्वारा भी एक सेशन आयोजित किया जाएगा. ग्रुप रजिस्ट्रार एवं ग्रुप प्रबंधन ने मुख्य वक्ता एवं प्रतिभागियों की प्रषंसा करते हुए सभी से इस कार्यक्रम का अधिकतम लाभ लेने की अपेक्षा की.