उपचुनाव के दौरान बूथ पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर कड़ी नजर रखने के लिए तीसरी आंख के रूप में लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। खास बात यह है कि इसे दिल्ली, राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, संबंधित जिलों के निर्वाचन अधिकारी और संबंधित आरओ लाइव देख सकेंगे। झुंझुनूं में पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार लाइव वेबकास्टिंग वाले मतदान केन्द्रों की संख्या बढ़ाकर 145 कर दी गई है। पूरे राजस्थान के सात विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1938 मतदान केन्द्रों में से 1122 केन्द्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी।
इस तकनीकी उपाय से अधिकारी तुरंत गड़बड़ी का पता लगाकर कार्रवाई कर सकेंगे। विशेष कैमरे और इंटरनेट तकनीक से जुड़े इन केन्द्रों पर मतदान प्रक्रिया की निगरानी रखी जाएगी, ताकि कोई भी गड़बड़ी जैसे बूथ कैप्चरिंग या अवैध मतदान रोका जा सके। इसके अलावा, लाइव फीड की रेकॉर्डिंग भी की जाएगी, ताकि बाद में भी गड़बड़ी का विश्लेषण किया जा सके।